लोकसभा चुनाव… 2200 कर्मचारियाें ने की रिहर्सल

ऊना—आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात लगभग 2200 कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आज रिहर्सल का आयोजन किया गया। संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) की देखरेख में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ऊना विस क्षेत्र की रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय ऊना, हरोली क्षेत्र की मिनी सचिवालय हरोली, गगरेट विस क्षेत्र की रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय अंब व कुटलैहड़ की रिहर्सल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में हुई। इसमें लगभग 2200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में तैनात लगभग 520 अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी रिहर्सल सोमवार को राजकीय महाविद्यालय अंब में पहले ही हो चुकी है। संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना सबका उत्तरदायित्व है, इसलिए ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना कर्त्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएं। साथ ही पीठासीन अधिकारी चुनाव सामग्री को पूरी तरह चैक करके समय पर अपने मतदान कंेद्र में रिपोर्ट करें। इसके अलावा बूथ स्थापित करने, चुनाव एजेंट बनाने व अन्य आवश्यक कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा करें। इस रिहर्सल में पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट मशीन बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आखिरी चुनावी रिहर्सल 16 मई को आयोजित की जाएगी, 17 मई को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगी और 19 मई को मतदान होगा।