लोक गीतों से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

कुल्लू –भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप यानी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को गति देने व जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस के दिशा निर्देशों के अंतर्गत कुल्लू जिला में पिछले चुनावों में हुए कम मतदान वाले क्षेत्रों की पहचान कर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने कम मतदान वाले पोलिंग बूथों में पहुंच कर लोक गीत, नृत्य व लोक नाट्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने बारे जागरूक किया। कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने समूह गीत एश्लोकतंत्र राज में वोट है लाजमी, वोट देना है, वोट अधिकार है,  लोकगीत, वोट देंदे आसा सभी जाणा व नाटक आसरा वोट आसरा अधिकार के माध्यम से मतदाताओं को आने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान के महत्व व अपने मताधिकार का प्रयोग करने बारे प्रेरित किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पवन ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी हेतराम, मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी अनिल वर्मा,  पोलिंग बूथ नंबर-77 भुलंग के पोलिंग बूथ अधिकारी गुड्डी देवी, लक्ष्मी माता स्वयं सहायता समूह की प्रधान दुर्गा देवी व महिला व युवक मंडलों के सदस्यों, हाई स्कूल के अध्यापक व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।     जिला स्वीप कोर समिति के चेयरमैन डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि जिले में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के विभाग के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से उक्त अभियान चलाया जा रहा है ताकि कम मतदान वाले क्षेत्रों के मतदाता भी अधिक से अधिक संख्या में 19 मई यानी मतदान वाले दिन अपने पोलिंग बूथों में पहुंच कर अपने सबसे बड़े लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें।