वायरल वीडियो केस… दो युवक गिरफ्तार

By: May 11th, 2019 12:02 am

हरोली –हरोली क्षेत्र के एक पोल्ट्रीफार्म में युवक की निर्मम पिटाई के वायरल वीडियो मामले में हरोली पुलिस को सफलता मिली है। इसमें हरोली पुलिस ने दो युवकों को पंचायत की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों को शुक्रवार को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। पकड़ा गया एक युवक जिला ऊना व दूसरा पंजाब का रहने वाला है। अब इन पकड़े गए युवकों से पुलिस इनके साथियों का पता लगाएगी। बतातें चलें कि हरोली थाना क्षेत्र के तहत एक पोल्ट्री फार्म में कुछेक युवाओं द्वारा अकेले युवक की निर्मम पिटाई के वायरल हुए वीडियो का मामला तीन-चार मई को सामने आया था। जब फार्म के मालिक ने पंडोगा चौकी में शिकायत दी थी कि यह वीडियो इसके फार्म का है। जिसके आधार पर हरोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस पहले पीडि़त युवक तक पहंुची और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मारपीट करने वाले युवाओं की शिनाख्त की और इनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। लेकिन इनका कहीं कोई अतापता नही चल पा रहा था। मारपीट करने वाले युवक पंजाब के एक शिक्षण संस्थान के हैं और पुलिस के डर की वजह से इन्होंने अपने पेपर भी नही दिए। गुरुवार रात्रि को हरोली पुलिस टीम ने पंचायत सदस्यों के सहयोग से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। वायरल हो रही वीडियो रौंगटे खडे़ कर देने वाली है, जिसमें करीब एक दर्जन युवा थप्पड़ों, मुक्को, डंडों व बेसबाल से युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। पहले ये युवक एक साथ युवक की पोल्ट्री फार्म के बाहर पिटाई करते हैं और इसे पीटते हुए फार्म के अंदर ले जाते हैं। जहां दो से तीन युवक इसे उलटा जमीन पर लेटाकर पकड़ते हैं और बाकी युवक बारी-बारी से बेसबाल से इसकी पिटाई कर रहे हैं। पीडि़त युवक रोता-चिल्लाता हुआ इन युवकों के सामने गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन किसी को भी इस पर तरस नही आ रहा। डीएसपी हरोली धनराज का कहना है कि वीडियो वायरल मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें 14 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस आगामी जांच कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App