वाराणसी में मोदी के खिलाफ  ‘स्पेशल 25’

By: May 14th, 2019 12:03 am

किसानों के मुद्दे पर पीएम का ध्यान खींचने को लड़ रहे चुनाव

वाराणसी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में असल में कोई मुकाबला नहीं है। यह ऐसा तथ्य है, जिसे उनके घोर आलोचक भी स्वीकार करेंगे। हालांकि, उनके खिलाफ लड़ रहे प्रत्याशियों पर अगर गौर करें तो कुछ रोचक तथ्य निकलकर सामने आते हैं। 2014 में, मोदी के खिलाफ 41 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इस वर्ष यह संख्या घटकर 25 हो गई है। इसके बावजूद उनके खिलाफ एक ‘छोटा भारत’ चुनाव लड़ रहा है। ये ‘स्पेशल 25’ उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के हैं और इसमें से प्रत्येक यहां कुछ न कुछ मुद्दे साबित करने आए हैं।

भ्रष्टाचार की ओर प्रधानमंत्री का  दिलाना चाहता हूं ध्यान

महाराष्ट्र के एक किसान मनोहर आनंद राव पाटील महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहनते हैं और अपने गले में उनका फोटो लटकाए रखते हैं। वह कहते हैं कि ‘मैं यहां मोदी को हराने नहीं आया हूं। मैं उनका ध्यान किसानों की दुर्दशा और बढ़ते भ्रष्टाचार की ओर दिलाना चाहता हूं।

अन्नदाताओं की दुर्दशा से रू-ब-रू करवाने आया 

आंध्र प्रदेश से यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए मानव विश्वमानव भी प्रधानमंत्री का ध्यान किसानों की दुर्दशा की ओर खींचना चाहते हैं। उनके किसान पिता का देहांत हो गया है और उनकी मां विशाखापत्तनम में कुली का काम करती हैं।

संसद में जाकर उठाऊंगी महिलाओं के मसले

हाकी खिलाड़ी ओलिंपियन दिवंगत मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना शाहिद भी मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। उनका कहना है कि वह संसद इसलिए जाना चाहती हैं, ताकि वह महिलाओं का मुद्दा उठा सकें। उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं मोदी को नहीं हरा सकती, लेकिन किसी को इसीलिए घर में नहीं बैठ जाना चाहिए कि वह (मोदी) एक मजबूत उम्मीदवार हैं।

सरकारी स्कूलों में पढ़ें गवर्नमेंट इंप्लाई के बच्चे

मनीष श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के रायपुर से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए हैं। वह चाहते हैं कि सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी संतानों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना अनिवार्य कर दें और सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया कराए। उनका मानना है कि इससे इन क्षेत्रों को बेहतर बनाने और भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।

गाय के लिए लड़ रहे चुनाव

लखनऊ के मलीहाबाद से चुनाव लड़ने आए शेख सिराज बाबा ने कहा कि वह गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। उनका मुख्य मुद्दा गउओं का संरक्षण और गौकशी पर रोक लगाना है।

गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिलाने उतरा

उत्तराखंड के हरिद्वार से आए सुनील कुमार इस सीट से चुनाव लड़ने आए हैं और गंगा के लिए राष्ट्रीय नदी का दर्जा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की तरह मैं भी गंगा पुत्र हूं क्योंकि मैं गंगा किनारे रहता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App