वाह! वाटर टैंक-सराय को दान दी जमीन

By: May 1st, 2019 12:05 am

गरली —जहां देश भर के कई ग्रामीण  अपनी एक-एक इंच भूमि के लिए आपस मे  मारपीट व खून खराबा करने पर उतारू हो जाते हैं, तो वहीं ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौली के कटबाल परिवार ने अपनी पांच कनाल मलकीयती भूमि राझूं दी कुटिया में स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा हेतु बने पार्क 120 मरले कीमती मलकीती भूमि ओवर हैड वाटर टैंक व नलूए दा खू स्थित  नेशनल हाई-वे के किनारे बनी सराय को पांच मरले  भूमि  बिना लालच प्रदेश सरकार के नाम करके इलाके भर में एक नया इतिहास रचा है। कहा जा रहा है कि गांव चौली में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां लोगों की सुविधा हेतु लाखों रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहैड वाटरटैंक की मंजूरी तो दे दी, लेकिन उक्त टैंक के लिए यहां  कही भी जमीन का प्रवाधान न होने पर यह कार्रवाई अधर में लटकने लगी। उक्त वाटर टैंक का निर्माण कार्य यहां से कैंसल होकर किसी अन्य पंचायत में चलता, इससे पहले चौली पंचायत प्रधान ममता कटबाल व उनके पति विजय कटबाल सहित अन्य परिवारों ने मिलकर  अपने बुजुर्गों स्व. बख्शी राम कटबाल, जैसी राम, बंगाली राम व स्व. मेहर चंद की मधुर याद में अपनी करीब 12 मरले कीमती मलकीती भूमि गांववासियों की सुविधा हेतु बन रहे ओवरहैड वाटर टैंक के लिए बिना किसी लालच आईपीएच विभाग को दान देकर यह साबित कर दिया कि जमीन  के लिए लड़ाई-झगड़ा करना कहां तक उचित नहीं है। भूमि दानवीर विजय कटबाल व ममता कटबाल ने बताया कि यहां क्षेत्र भर में पानी की गंभीर  समस्या को लेकर बार-बार मांग करने के उपरांत आईपीएच  विभाग द्वारा यहां ओवर हैड वाटर टैंक की मंजूरी मिली, लेकिन उक्त वाटर टैंक के निर्माण को कहीं भी जमीन न मिलने के कारण स्थिति नाजुक मोड़ पर खड़ी हो गई, लेकिन यह  वाटर टैंक किन्हीं कारणों से यहां न  बनकर कहीं कैंसल हो जाता, परंतु  इससे पहले    हम कटवाल परिवारों ने आगे आकर अपनी मलकीयती को  भूमि दान देने का फैसला लिया । भूमि दानवीर ममता कटबाल ने बताया कि जो पांच कनाल भूमि पार्क के लिए दान दी है, वहां आलीशान बने पार्क में स्थानीय ग्रामीण शादी समारोह या अन्य बडे़ कार्यक्रमों का यहां प्रयोग कर रहे हैं। नेशनल हाई-वे के किनारे हमने अपनी इतनी महंगी भूमि को सरकार के नाम देकर यहां चौलीवासियों के लिए सराय बनाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App