विंडीज-न्यूजीलैंड छुपे रूस्तम 

By: May 29th, 2019 12:02 am

आस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने बताया जीत का प्रबल दावेदार

मेलबोर्न -मेजबान इंग्लैंड और भारत को 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मगर ब्रेट ली और एलन बॉर्डर जैसे आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों का मानना है कि पिछली बार का उपविजेता न्यूजीलैंड और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में छुपा रूस्तम हो सकते हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉर्डर ने कहा,  जब मैं वेस्टइंडीज की टीम को देखता हूं तो वह काफी खतरनाक टीम है। अगर उनकी टीम ने लय हासिल कर ली तो उसके खिलाड़ी बहुत खतरनाक हो जाएंगे। मुझे पता है मैच जितना छोटा होता है, वे उतने खतरनाक होते जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है इंग्लैंड में हालात उनके मुताबिक होता है। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस बीच ‘ब्लैक कैप्स’ को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम में शानदार क्त्रिकेट खेलेगी। ली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड छुपा रूस्तम होगा, लेकिन अफगानिस्तान की टीम भी अच्छा क्रिकेट खेलेगी। पूर्व आस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स ने भी कैरेबियाई टीम को प्रबल दावेदार करार देते हुए कहा कि इंग्लैंड के मैदान ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों के अनुकूल है।  

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App