विदिशा का भाषण सबको भाया

By: May 23rd, 2019 12:02 am

नाहन –पर्यावरण समिति नाहन ने बुधवार को न्यू ईरा हाई स्कूल नाहन में विश्व जैव विविधता दिवस पर अंतर सदन भाषण स्पर्धा आयोजित की, जिसमें शहर के 15 स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डा. प्रदीप शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि डा. सुरेश जोशी वशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या शाहिना आलम विशेष रूप से मौजूद रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. प्रीति, प्रो. पूजा एवं सेवानिवृत्त प्रो. अंजना शामिल रही। भाषण स्पर्धा से पूर्व मुख्यातिथि ने स्कूल में जैव विविधता पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। तत्त्पश्चात भाषण स्पर्धा आयोजित हुई। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विश्व जैव विविधता दिवस का महत्त्व एवं मूल्यांकन तथा वन एवं जैव विविधता विषय पर अपने विचार प्रकट किए। निर्णायक मंडल के अनुसार प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल नाहन की विदिशा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कॉर्मल कान्वेंट की दिया दूसरे स्थान पर रही। कैरियर अकादमी के आर्यन को तीसरा स्थान मिला। अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को समिति की ओर से एक-एक नीम का पौधा भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जैव विविधता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्यातिथि डा. प्रदीप शर्मा, डा. सुरेश जोशी, प्रधानाचार्या शाहिना आलम, प्रो. प्रीति, प्रो. पूजा, सेवानिृवत्त प्रो अंजना, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, प्रो. अमर सिंह चौहान, कृष्ण गौड़, कृष्ण सोहल, सुधीर रमौल, इंद्रजीत शर्मा, प्ररेणा भारद्वाज, निरूपमा जोशी, उषा कपूर, प्रेम कश्यप, विजय शर्मा, एसएस शर्मा, डीपी जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App