विदेशी पूंजी में होगा इजाफा

By: May 28th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि निवर्तमान सरकार की आम चुनाव में शानदार जीत से नीतिगत स्थिरता के साथ ही चीजों में निरंतरता बनी रहेगी। इसके परिणामस्वरूप देश में विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार होगा। रेटिंग एजेंसी के अनुसार लोकसभा के लिए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगवाई में सत्तारूढ़ सरकार की जीत से देश में कंपनियों के लिए अनिश्चितता की आशंका समाप्त हो गई है। एस एंड पी ने कहा कि वैश्विक वृद्धि में नरमी तथा व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं को लेकर भारतीय कंपनियां प्रभावित हैं। लेकिन अब सरकार के मोर्चे पर निरंतरता को लेकर चिंता समाप्त हो गई है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सरकार की जीत के बाद सुधारों की संभावना मजबूत है तथा इससे स्थानीय वित्त पोषण बाजार में तेजी तथा भारत में कंपनियों के लिए विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भाजपा को आम चुनावों में कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिली हैं। भारत में चुनाव के बाद पहले एक-दो साल को ऐतिहासिक रूप से प्रशासनिक सुधारों तथा कारोबार सुगमता के उपायों के बेहतर अवसर के रूप में देखा गया है। एस एंड पी ने कहा कि निर्णायक बहुमत से विदेशी निवेशक भी आश्वस्त होंगे, जिनके लिए उभरते बाजारों में निवेश के लिहाज से निरंतरता और नीतिगत स्थिरता महत्त्वपूर्ण है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि देश के ऋण शोधन अक्षता एवं दिवला संहिता में सुधार, कर व्यवस्था को सरल बनाने तथा अकुशल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण से आने वाले समय में निजी उपक्रमों के लिए अवसर सृजित होने की संभावना है। इसके अलावा निजी खपत में पुनरूद्धार से बहुप्रतीक्षित निजी निवेश के मामले में वृद्धि को गति मिल सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App