विदेश में नौकरी न मिलने पर कालेज उड़ाने की धमकी

By: May 28th, 2019 12:02 am

यूपी के कानपुर में बीटेक स्टूडेंट द्वारा अपने कालेज को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धमकी देने वाले छात्र की पहचान कर ली है और उसे ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि विदेश में प्लेसमेंट की गारंटी न मिलने पर छात्र ने अपने कालेज को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा था। छात्र ने सात से 21 अप्रैल के बीच धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसके बाद कानपुर देहात में महाराजपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट टेक्निकल इंस्टिच्यूट के मैनेजमेंट ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले छात्र की पहचान बिहार के सीवान जिला के निवासी फाइनल इयर स्टूडेंट के रूप में की है। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक को हाल ही में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अलग-अलग कंपनियों से जॉब ऑफर मिले, लेकिन पैकेज अच्छा न होने की वजह से उसने सभी को इनकार कर दिया। महाराजपुर इंस्पेक्टर मुकेश सोलंकी ने बताया, छात्र चाहता था कि कालेज मैनेजमेंट उसे विदेशी प्लेसमेंट की गारंटी दे। जब उसे कालेज की तरफ से आश्वासन नहीं मिला तो उसने अपने इंस्टीच्यूट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेज दिया। अधिकारी ने बताया, उसने कालेज से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट लौटाने को कहा। अधिकारी ने बताया का पुलिस सीवान में मौजूद छात्र के परिवार से संपर्क कर रही है और उसके पेरेंट्स की मंगलवार तक कानपुर आने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App