विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर होगा फैसला : स्टालिन

By: May 28th, 2019 5:10 pm
विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर होगा फैसला : स्टालिन

चेन्नई – द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने का फैसला विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद लेगी। द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने विधानसभा के 13 नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को यह बात कही। पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या विधानसभा सचिव को हाल ही में दिये गये अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर द्रमुक कोई दबाव बनाएगी पर उन्होंने कहा,“ देखाे और इंतजार करो”। उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ी है और एक बार विधानसभा सत्र आहूत करने की तारीख तय हो जाने के बाद द्रमुक की रणनीति का पता चलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App