विराट और स्मृति बने वर्ष के इंटरनेशनल क्रिकेटर

By: May 14th, 2019 4:46 pm

 

विराट और स्मृति बने वर्ष के इंटरनेशनल क्रिकेटर

 भारतीय कप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को सिएट क्रिकेट रेटिंग इंटरनेशनल अवार्ड्स में सोमवार को यहां वर्ष का इंटरनेशनल क्रिकेटर और बल्लेबाज घोषित किया गया। महिलाओं में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला।ये पुरस्कार 2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को दिए गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेटर, रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को ट्वंटी-20 क्रिकेटर, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वर्ष में अभूतपूर्व प्रदर्शन, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर को ट्वंटी- गेंदबाज, आशुतोष अमन को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और यशस्वी जायसवाल को जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया।भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और 1983 की भारत की विश्व कप जीत में सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App