विश्वविद्यालय दूर करे परीक्षा-परिणामों में खामियां

नाहन—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रूसा के तहत री-अपीयर परीक्षा बार-बार देने के बावजूद परीक्षा परिणाम में खामियों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एबीवीपी नाहन इकाई ने कहा है कि संगठन प्रदेश व्यापी धरने प्रदर्शन करेगा चूंकि रूसा के तहत बार-बार परीक्षा देने के बाद भी 90 प्रतिशत छात्रों के परिणाम फेल आ रहे हैं। एबीवीपी के नाहन इकाई के कैंपस अध्यक्ष अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष मुकुल, विशाल भारद्वाज, शुभम ठाकुर, कर्ण ठाकुर इत्यादि ने जारी प्रेस बयान मंे कहा है कि आखिर क्या वजह है कि कड़ी मेहनत करने और परीक्षा की अच्छी तैयारी के बावजूद परीक्षा परिणाम के खासतौर पर मैथ में 90 प्रतिशत छात्रों के एफ दर्शाया जा रहा है। इस एफ ग्रेड में बार-बार परीक्षा देने के भी कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि यह सरासर विश्वविद्यालय प्रशासन की परिणामों को लेकर लापरवाही और धांधलियां हैं जिन्हें यदि जल्दी ही दूर नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अलावा एबीवीपी ने कहा है कि विश्वविद्यालय स्नात्तक स्तर पर परीक्षा परिणामों के मूल्यांकन सुविधा छात्रों को प्रदान करे।