वीपीएस को लीड स्कूल का दर्जा

By: May 26th, 2019 12:05 am

 ऊना—बेहतरीन शिक्षा के बलबूते पर एक बार फिर वशिष्ठ स्कूल ऊना ने नाम कमाया है। स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम, पढ़ाई में नवीनीकरण, खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, अध्यापकों की कार्यक्षमता, अध्यापकों के वेतन आदि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने वीपीएस को लीड स्कूल का दर्जा दिया है। सीबीएसई ने वशिष्ठ पब्लिक स्कूल को सीबीएसई के अन्य स्कूलों को पढ़ाई के नए तरीके बताने, विभिन्न गतिविधियों का मार्गदर्शन करने का दायित्व सौंपा है, ताकि बच्चों को सर्वांगीण विकास हो सके। स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल की कर्मठ और कर्त्तव्यनिष्ठ टीम को दिया और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्कूल पर लगातार भरोसा किया है। इस उपलब्धि पर अभिभावक भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि स्कूल में ऐसे आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अग्रसर रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App