वीर सिंह ने जीती गेलियो मेले की माली

By: May 31st, 2019 12:05 am

नौहराधार—तीन दिवसीय शिरगुल महाराज का प्रसिद्ध मेले में कुश्ती का शानदार आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय पहलवानों सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस  कुश्ती के अखाड़े में छोटे पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। पहलवानों ने छोटी व बड़ी माली के लिए अखाड़े में खूब पसीना बहाया। छोटी माली का मुकाबला सोहन लाल राजगढ़ व मनीष राजस्थान के बीच हुआ इस कड़े व रोचक मुकाबले में सोहन लाल ने विजय हासिल की।  वहीं, बड़ी माली का मुकाबला वीर सिंह गिरिपुल व रामलाल राजगढ़ के बीच हुआ, जिसमें दोनों पहलवानों ने बड़ी माली पर कब्जा करने के लिए पहलवानी के कई दांवपंेच आजमाए, मगर बड़ी माली के खिताबी मुकाबले में वीर सिंह ने माली का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह कबड्डी के फाइनल मुकाबले में आईटीआई नौहराधार व गेलियो टीम के बीच हुआ इस रोचक मुकाबले में पहले दोनों टीमों के बराबर अंक बने फिर निर्णायक मंडल ने दोनों टीमों के लिए पांच-पांच रेड रखी इन पांच रेड में आईटीआई के छात्रों ने ट्रॉफी अपने नाम की। वालीबाल में लानाचेता टीम ने 2-1 के कड़े मुकाबले में डिग्री कालेज सोलन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।  सहारनपुर व पंजाब सलीम, देशराज, गुरमीत व मनीष चड्डा आदि व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष मेले में काफी ज्यादा भीड़ थी। इस वर्ष मेले में अच्छी कमाई हुई हैं। इस वर्ष मौसम भी अच्छा रहा। बात करें झूला मालिक मोहम्मद की तो उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्षों की तरह कम कमाई हुई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App