वेबसाइट हांफी…कैसे भरें फार्म

मंडी —हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट हांफने के कारण अभ्यार्थियों को टैट परीक्षा के लिए आवेदन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पूरा दिन बोर्ड की वेबसाइट हांफने के कारण अभ्यार्थी ऑनलाइन फीस अदा नहीं कर पाए। इससे प्रदेश के सैकड़ों अभ्यार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। अभ्यार्थी अनिल कुमार, राकेश कुमार, प्यार चंद, महेंद्र पाल, सुनील कुमार, वेद राम, सुरजीत, विवान, सरोज, सुनीता कुमारी, रेखा देवी, पूजा, रजनी, सपना देवी सहित अन्य ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट कुछ दिनों से रुक-रुक कर चल रही है। उन्होंने बताया कि  परीक्षा के लिए फार्म को भर दिया है, लेकिन जैसे ही अभ्यार्थी पेमेंट अदा करने के ऑफशन को ओके पर रहे हैं, जो वेबसाइट पेमेंट को लेकर मना कर रही है।  उन्होंने बताया कि पूरा दिन पेमेंट अदा न होने के कारण टेट परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड व प्रदेश सरकार से मांग की है कि आवेदन की तिथियों को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जाए, ताकि फीस स्ट्रक्चर को पूरा करते ही परीक्षा में भाग ले सकें।