वोट की पावर बताने वाला वीडियो जारी

By: May 1st, 2019 12:05 am

शिमला —04-शिमला लोकसभा (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डा. हरिओम और देवोला देवी दास ने मंगलवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गान को आमजन के लिए समर्पित किया। स्वीप गान के माध्यम से शिमला जिला में लोगों को 19 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डा. हरिओम ने इस अवसर पर कहा कि सफल निर्वाचन के लिए मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए मतदाताओं का मतदान की दिशा में जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों से जुड़े सभी अधिकारियों को युवाओं से आग्रह करना चाहिए कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें, न कि मात्र घर पर बैठे रहें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग को इस स्वीप गान को यू ट्यूब एवं फेसबुक पर शीघ्र अपलोड करना चाहिए, ताकि बड़ी से बड़ी संख्या में यह लोगों तक शीघ्रता से पहुंचे। उन्होंने स्वीप गतिविधियों को व्यापक स्तर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित करने पर बल दिया। देवोला देवी दास ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बनाने के लिए स्वीप जैसे जागरूकता अभियान चलाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि शिमला, सोलन एवं सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए स्थानीय बोली में प्रेरित किया जाना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने शिमला जिला में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकोल नरेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता, उपमंडलाधिकारी शिमला नीरज चांदला, जिला राजस्व अधिकारी मंजीत शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App