वोट डालो, फ्री लो हैल्थ टिप्स

ऊना -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति द्वारा शत-प्रतिशत मतदान अभियान के तहत जिला में शुरू मुहिम को लोगो की स्पोर्ट भी मिलनी शुरू हो गई है। मतदान जागरूकता की मुहिम में जिला ऊना के प्रसिद्ध अस्पताल भारद्वाज हैल्थ केयर सेंटर के प्रबंधक डा. प्रवीण भारद्वाज (मेडिसिन विशेषज्ञ)भी जुड़ गए हैं। डा. प्रवीण भारद्वाज ने मतदाताओं से 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वोट की अपील करते हुए ऐलान किया है कि भारद्वाज हैल्थ केयर सेंटर में 19 मई को वोट डालने वाले हर उस व्यक्ति को जिसकी अंगुली पर मतदान की स्याही लगी होगी को तीन दिन तक उनके अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी फ्री परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी कंसल्टेंसी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। डा. प्रवीण भारद्वाज अंगुली पर स्याही दिखाने वाले हर व्यक्ति का उपचार परामर्श निःशुल्क देंगे और उससे स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न कोई फीस नहीं लेंगे। डा. प्रवीण भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी रहती है। लोकतंत्र के महापर्व में भी उनकी यह अलग सोच है, जिसे खूब सराहा जा रहा है। डा. प्रवीण  भारद्वाज ने कहा कि सब लोग स्वस्थ रहें, कुशल रहे, किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न आए। यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आती भी है तो वोट डालने वाले हर नागरिक को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा, ताकि उसका स्वास्थ्य ठीक हो। उन्होंने कहा कि भारद्वाज हैल्थ केयर क्लीनिक में 20, 21 व 22 मई को वोट डालने वाले से फीस नहीं ली जाएगी। बल्कि सिर्फ स्याही ही देखी जाएगी। डा. प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति उनकी टीम द्वारा बेहतर प्रयास से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए जा रहे हैं।  वहीं जिलाधीश जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने प्रवीण भारद्वाज द्वारा की गई अपील व उनकी पहल को सराहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हर व्यक्ति अगर अपना कर्त्तव्य समझें और हम मतदाताओं को जागरूक कर सके तो निश्चित रूप से मतदान का प्रतिशत और बेहतर होगा।