वोट नहीं दे पाएगा गांव काइकलौता मतदाता

By: May 8th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। राजधानी के शेरपुर डेयरी गांव में रहने वाले अकेले शख्स इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। करीब 77 साल के हरिनाथ नजफगढ़ इलाके शेरपुर डेयरी गांव में रहते हैं। वे अकेले इनसान हैं जो इस गांव में रहते हैं। इस गांव में उनके नाम पर वोट भी बना हुआ था। लेकिन अब उनका वोट इस गांव से कट चुका है और उनका वोटर आई कार्ड भी चोरी हो चुका है। पहले कई चुनाव में उन्होंने अपना वोट डाला है। गांव का नाम दिल्ली के रेवेन्यू रिकार्ड में दर्ज है। हरिनाथ पिछले 20 साल से भी ज्यादा से यहां रह रहे थे। हरिनाथ के वोटर आई कार्ड पर शेरपुर डेयरी का नाम लिखा था और उनका पोलिंग स्टेशन उजवा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App