वोट लागे सारे देशे,मांह पई मांगणे, तुम्हा पई देणे

गोहर, थुनाग -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के जंजैहली में आयोजित जनसभा के दौरान अपना अधिकांश भाषण सराजी भाषा में किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘बोट लागे सारे देशे। मांह पई मांगणे, तुम्हा पई देणे से की। उसके बाद मुख्यमंत्री नें कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा व पंडित सुखराम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वह सुबह मेरे से भाजपा का टिकट मांगते रहे, शाम को कांग्रेस के पाले में जाकर वहां भी टिकट की मांग करते रहे। आश्रय शर्मा ने मेरे पास आकर कहा कि मेरे दादा का सपना पूरा करने के लिए मुझे भाजपा का प्रत्याशी बनाओ। मैने कहा कि भाजपा को देश की जनता ध्यान है और पंडित सुखराम को मात्र अपने परिवार के सिवाय और कोई चिंता नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी ताकत से आज सराज का विधायक  मुख्यमंत्री बना है। लोकसभा चुनाव के चलते समूचे प्रदेश की जनता की नजर आज सराज क्षेत्र पर टिकी हुई है कि यहां से भाजपा को कितनी बढ़त मिलेगी। उन्होंने पंडाल में मौजूद लोगों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि सराज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप को 30 हजार से अधिक की बढ़त मिलनी चाहिए। इसके लिए लोग रात-दिन एक करें।