व्हाट्सऐप पर 155 रीडिजाइन इमोजी

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में कुछ नए रीडिजाइन किए हुए इमोजी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस वर्जन में जल्द ही नाइट मोड फीचर लांच किए जाने के भी संकेत मिल रहे हैं। लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा 2.19.139 वर्जन को डाउनलोड करते ही आपको ये 155 इमोजी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, नए इमोजी अगले गूगल प्ले स्टेबल रिलीज और अगले व्हाट्सऐप वेब अपडेट में उपलब्ध होंगे। इन तस्वीरों में आप पुराने और नए इमोजी को एक साथ देख सकते हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये इमोजी पूरी तरह से रीडिजाइन किए गए हैं, लेकिन कुछ लोगों का यह मानना है कि इनमें सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं और ज्यादा अंतर नहीं है। ये नए इमोजी लेटेस्ट बीटा वर्जन में उपलब्ध हैं। वहीं डब्ल्यूएबीटाइनफो पर एक और तस्वीर नजर आ रही है, जिससे नाइट मोड के बारे में जानकारी मिल रही है। ये अभी तक इनेबल नहीं हैं, इसलिए आपको ये लेटेस्ट अपडेट में नजर नहीं आएंगे। खास बात यह है कि पिछले व्हाट्सऐप बीटा अपडेट में नजर आया डार्क मोड फीचर अब लेटेस्ट वर्जन में नाइट मोड से रीनेम कर दिया गया है। फिलहाल यह नाइट मोड टेस्टिंग पीरियड में है, इसलिए कंपनी की ओर से पब्लिक के लिए इसे जारी करना अभी बाकी है। तस्वीर में डार्क थीम चैट लिस्ट, कॉल और स्टेटस के लिए नजर आ रहे हैं, वहीं एक्शन बटन अभी भी ग्रीन कलर का दिख रहा है, जो कि नाइट मोड के उपलब्ध होते ही सफेद नजर आने लगेगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।