शगुन और ओजस शर्मा छात्र शिरोमणि

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में मनाया शपथ समारोह, छात्रों ने जमकर मचाया धमाल

 हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में शपथ समारोह मनाया गया। वर्षारंभ में मनाए जाने वाले शपथ समारोह के मुख्यातिथि एल्यूमनस डा. रोहित शर्मा (एचएएस) रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक ईं. पंकज लखनपाल, अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा, प्राचार्या हैप्स विकासनगर नैना लखनपाल, प्राचार्या हैप्स हीरानगर विनीता गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अकादमिक प्राचार्या ने स्वागत भाषण पढ़ा। जमा दो के छात्र अर्चित ने मुख्यातिथि के जीवन पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत अध्यापिका रेखा ठाकुर व अंकुश अत्री द्वारा तैयार करवाए समूह गान ‘सरस्वती वंदना‘ में  जमा एक व जमा दो की छात्राओं ने भाग लिया। आठवीं की छात्राओं द्वारा गाए गए सस्ंकृत गाने ‘सुखसाइकल’ पर छठी की छात्राओं ने क्लासिक नृत्य किया। विनोद शर्मा व विजना डोगरा द्वारा तैयार करवाए गए सेवा श्लोकों का जमा एक व नवमी कक्षा की छात्राओं ने गान किया। इस मौके पर साक्षात्कार द्वारा चयनित छात्रों के नामों की घोषणा की गई। शिरोमणि छात्र ओजस शर्मा व शगुन शर्मा रहीं। उपशिरोमणि अभिषेक व महक पुरी रहीं। रमन सदन की कैप्टन तनु व वाइस कैप्टन शिमरन ठाकुर रहीं। बोस सदन की कैप्टन इशिका चौहान व वाइस कैप्टन अर्जित शर्मा रहे। भावा सदन के कैप्टन मितुल शर्मा व वाइस कैप्टन रिया ठाकुर रहीं। आर्याभटा सदन के कैप्टन ऋशांत ठाकुर व वाइस कैप्टन सूर्य अग्नि ठाकुर रहीं। गर्ल्ज होस्टल कैप्टन अंजलि शर्मा व वाइस कैप्टन अंजलि लगवाल बनी। तनिष्क, सुहाना, ईशान व अमोल नवमीं कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। नितिन राणा, अनुष्का उपाध्याय, अलौकिक व शगुन ठाकुर दसवीं कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। वंशक, अंकिता, हर्ष मोदगिल, ऋतिका ठाकुर, ऋत्विक व कशिश जमा एक कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। शशांक, सान्य, कुनाल, वंशिका अरुण व इशिका जमा दो कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। दसवीं की छात्रा कशिश को एनसीसी हैड एनएसएस के हैड विमल व आईएवाईपी के हैड के पद से शांतनु को नवाजा गया। सभी चुने गए प्रतिनिधियों को विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल ने विद्यालय के नियमों में रह कर कार्य करने की शपथ दिलाई। मुख्यातिथि, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, अकादमिक प्राचार्या, प्राचार्या, निदेशक व अध्यापकों  नीता सिंह, विपिन शर्मा, अशोक पटियाल, रेणु शर्मा, सुनील कुमार, रेखा ठाकुर, अंकुश अत्री, शिप्रा वालिया, मुनीष चोपड़ा, विनोद शर्मा, विजना डोगरा, प्रियंका वंटा, माया शर्मा, दीपा शर्मा, मनोज पटियाल, जागृति, हरदीप सिंह, दीपश्खिा शर्मा, रोहित शर्मा, सोनु शर्मा, विशाल ठाकुर, रोहित अग्निहोत्री, शिल्पा गुप्ता, अमित ठाकुर, पूजा शर्मा, राकेश कुमार, दीपक सोनी, शिवानी गर्ग, संजय ठाकुर व मुनीष शर्मा ने चयनित प्रतिनिधियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। विद्यालय चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रिंयका वंटा ने धन्यावादी भाषण पढ़ा।