शराब के साथ सवा लाख की नकदी जब्त

By: May 11th, 2019 12:01 am

शिमला – राज्य में अवैध रूप से कारोबार करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों की धरपकड़ ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार बढ़ रही है। इनकी मुहिम के तहत रोजाना बड़ी मात्रा में न केवल नकदी पकड़ी जा रही है, वहीं शराब का भी बड़ा जखीरा पकड़ा जा रहा है। शुक्रवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़नदस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई नाकेबंदी के दौरान 123405 रुपए की नकदी, 623 लीटर शराब, बीयर व लाहण के अतिरिक्त 0.00875 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, वहीं 0.38 किलोग्राम चरस भी पकड़ी गई है। अवैध धंधे चलाने वाले लोग पुलिस की रोजाना चल रही धरपकड़ के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस के पास शुक्रवार को 25 लाइसेंसशुदा हथियार जमा हुए हैं तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 10 व्यक्तियों की पहचान की गई है। इतना ही नहीं धारा 107/116 के तहत दस व्यक्तियों को बाउंड किया गया है। इसके अतिरिक्त 11 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App