शराब पीकर सड़क पर लोटा दिव्यांग भिखारी

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक में मंगलवार को एक दिव्यांग भिखारी की हरकत से दुकानदार एवं राहगीर हतप्रभ रह गए। उक्त दिव्यांग भिखारी मंगलवार सुबह एक छोटी सी रेहड़ी पर सरकते हुए दुकान से दुकान जाकर भिक्षा मांग रहा था और जैसे ही सरकारी अस्तपताल के समीप पहुंचा तो रेहड़ी से गिरकर सड़क के किनारे ही लेट गया। इस पर स्थानीय दुकानदारों ने उसके समीप जाकर उसे उठाना चाहा तो पाया कि उक्त भिखारी नशे में धुत्त था और उसके पास से शराब की गंध आ रही थी। स्थानीय दुकानदारों संजीव कुमार, विनोद, लाल चंद, विशाल, रोहित इत्यादि ने बताया कि कुछ देर तक उक्त शराबी भिखारी वही पड़ा रहा और फिर एक स्थानीय व्यक्ति ने उस पर जैसी ही पानी छिड़का तो वो होश मे आ गया और अपनी लाचारी के नाम माफी मांगते हुए वहां से सरकते हुए चला गया। उन्होंने बताया कि भिखारी का वेश धारण करके कुछ लोग दुकानों मंे आ जाते हैं और भिक्षा से मिले हुए धन से शराब का सेवन करते हैं जो कि गलत है और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के समान है। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस प्रशासन से मांग की है अनजान लोगों को बिना वेरिफिकेशन से क्षेत्र मंे घुसने की इजाजत न दी जाए।