शरारती तत्त्वों को करें बेनकाब

By: May 7th, 2019 12:05 am

चंबा—चंबा वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक सोमवार को मुख्यालय स्थित होटल इरावती में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान आरके महाजन ने की। बैठक में वक्ताओं ने एसोसिएशन के नाम पर शरारती तत्त्वों की ओर से चुनाव आयोग को झूठी शिकायतें करने की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने विजिलेंस/सीआईडी विभाग से ऐसे मामलों की छानबीन कर शरारती तत्त्वों को बेनकाब कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि कुछेक शरारती तत्व अपनी निजी शत्रुता के चलते एसोसिएशन के नाम पर मुख्य चुनाव अधिकारी को झूठी शिकायतें कर अधिकारियों व कर्मचारियों को बदनाम कर रहे हैं, जोकि सही नहीं है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन केवल चंबा के विकास को लेकर प्रयासरत है। एसोसिएशन का सियासत से कोई लेना- देना नहीं है। इसके अलावा बैठक में चंबा से जुडी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एसोसिएशन के प्रधान आरके महाजन ने कहा कि शरारती तत्वों के ऐेसे कारनामों से संगठन की छवि को आघात लगा है।  बैठक के दौरान शरारती तत्वों की ऐसी करतूतों को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कश्मीरी, तेज सिंह जसरोटिया, मदन कुमार, धर्मपाल, विजय नैयर, चैनलाल, बलदेव शर्मा, किशोरी लाल, सोहन कुमार, दया राम गौतम, चेतन मरवाह, विश्वानाथ, मनोहर लाल, पूर्ण सिंह, आत्मा राम व जेएन बाली आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App