शहर में मई में गर्म कपड़े ओढ़ते दिखे लोग

By: May 13th, 2019 12:10 am

शिमला —जिला शिमला में रविवार को भी मौसम के मिजाज कड़े बने रहे। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रांे में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दोपहर तक जारी रहा। राजधानी शिमला में 12 बजे के करीब बारिश शुरू हुई। शिमला मंे बारिश के साथ ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की गई है। शिमला में बारिश व  हल्की ओलावृष्टि के बाद ठंड का प्रकोप दिखा। जिला शिमला में रविवार को पूरा दिन मौसम खराब बना रहा, जिससे शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। खासतौर पर ऊपरी शिमला में बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंड़ का प्रकोप बढ गया है। तापमान में गिरावट आने के बाद जिला शिमला में लोगों को मई माह के दौरान भी गर्म वस्त्र ओढ़ते हुए देखा जा रहा है। जिला शिमला में तापमान में आई गिरावट से जहां सुबह व शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, मौसम की करवट ने किसानों व बागबानांे की रातों की नींदें उड़ा दी हैं। मौसम के रौद्र मिजाज को देखकर किसान, बागबान चिंतिंत हैं। किसानोंे व बागबानों को फसलों की चिंता सता रही है। जिला शिमला में अप्रैल माह के दौरान सेब की फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं, अब मई माह के दौरान भी ओलावृष्टि कहर बरपाने लगी है। जिला शिमला में बीतेे दो दिनों के दौरान सेब की लाखों की फसल तबाह हो चुकी है।

जिला में कहर बरपा सकता है मौसम

मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में 18 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। विभाग ने जिला शिमला के कुछ स्थानों पर 13,14 व 15 मई को भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान जिला शिमला के कुछ स्थानों पर तूफान भी कहर बरपा सकता है। विभाग ने जिला शिमला के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App