शांतिपूर्वक मतदान के लिए डीजीपी ने थपथपाई जवानों की पीठ

By: May 25th, 2019 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  मनोज यादव ने लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान से लेकर मतगणना प्रक्रिया के पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व घटना-मुक्त तरीके से संपन्न हो जाने पर पुलिस के अधिकारियों, जवानों व केंद्रीय बलों को बधाई देते हुए उनके काम की प्रशंसा की है। उन्होंने जनता, राजनीतिक पार्टियों व उनके प्रतिनिधियों की ओर से भरपूर सहयोग मिलने पर भी संतोष जाहिर किया है। श्री यादव ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्था को बनाए रखा। चुनाव में हमें केंद्र सरकार से भी पूरी मदद मिली। केंद्र सरकार ने पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल मुहैया करवाया। इतने बडे़ मतदान प्रक्रिया में जनता से भी पूरा सहयोग मिला, जिससे मतदान का काम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने हरियाणा पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य पुलिसबल समय-समय पर आने वाली बड़ी से बड़ी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। चुनाव के दौरान भी कई चुनौतियां पेश आती हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अधिकारियों द्वारा पुलिसबल को कुशल नेतृत्व देने के लिए भी बधाई दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App