शाओमी ब्लैक शार्क 2 भारत में लॉन्च

By: May 28th, 2019 12:06 am

Xiaomi Black Shark 2Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जैसा की नाम से ही आपको कुछ अंदाजा हो गया होगा. यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसे चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. भारत में पहली बार शाओमी ने इस सिरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Black Shark 2 में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया गया है और इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है.Xiaomi Black Shark 2 का बेस वेरिएंट 6GB रैम वाला है जिसकी इंटर्नल मेमोरी 128GB है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है. इसकी बिक्री 4 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी.Black Shark 2 में गेमिंग से जुड़े कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके साथ जॉयस्टिक और एक्स्ट्रा ऐक्सेसरीज भी मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में डेडिकेटेड कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इसे ठंढा रखता है. दूसरे गेमिंग स्मार्टफोन की तरह ही Black Shark 2 में भी बैकलिट लोगो दिया गया है. Asus के ROG सिरीज में भी इस तर का बैकलिट लोगो दिया जाता है.Black Shark 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें Adreno 640 GPU दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस पर चलता है. इस फोन की डिस्प्ले में न तो कोई नॉच आपको देखने को मिलेगा और न ही कोई वॉटर ड्रॉप स्टाइल.Black Shark 2 में फोटॉग्रफी के लिए दो रियर कैमरा दिए गए हैं. इनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 12 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसमें USB Type C दिया गया है. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Black Shark 2 के  साथ एक केबल आता है जिसे कंप्यूटर में सीधे कनेक्ट करके स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं. एचडीएमआई के जरिए टीवी पर आप डायरेक्ट लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App