शिमला को उड़ान भरेगा पवनहंस

उड़ान-टू योजना के तहत भंुतर, शिमला और चंडीगढ़ रूट फाइनल, सोमवार से मिलेगी सुविधा

कुल्लू -हवाई सेवाओं से जुड़ी उड़ान दो योजना के तहत अब भुंतर से भी आगामी सोमवार से उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इस योजना के शुरू होने से जिला कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को और अधिक पंख लगेंगे। बता दें कि इसके लिए डीजीसीए की ओर से गत पिछले माह अप्रैल में सर्वेक्षण किया गया था। उसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी भुंतर को मिली सूचना के बाद सोमवार से यहां पर पवन हंस हेलिकाप्टर उड़ान भरेगा। पिछले एक महीने से इस मंजूरी का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे थे।  जानकारी के अनुसार डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन डीजीसीए की टीम ने पिछले माह 12 अप्रैल को भुंतर से शिमला हवाई रूट का सर्वेक्षण किया था। भुंतर के अलावा इसमें मनाली भी रूट में शामिल था, लेकिन सर्वेक्षण भुंतर से शिमला तक ही हुआ है। इसका रूट अब भुंतर, शिमला और चंडीगढ़ है। इस सुविधा के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हैली टैक्सी सुविधा शुरू होने से होटल व्यवसायियों को अधिक लाभ पहुंचेगा। चंडीगढ़ से शिमला के लिए 28 फरवरी से हैली टैक्सी सेवा शुरू है, लेकिन 18 मार्च, 2019 से यह सेवा नियमित कर दी गई है। इस योजना के शुरू होने से सैलानियों की संख्या इस बार और अधिक बढ़ने की उम्मीद भी जगी है। हवाई उड़ान से कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानी भी काफी अधिक हंै। हैली टैक्सी के तहत प्रदेश के तीनों एयरपोर्ट में उड़ान भरी जाएगी। पवन हंस की उड़ानें  केंद्र सरकार के अधीन हैं। सप्ताह में कितने दिन उड़ान भरी जाएगी, इस बारे में स्थिति स्पष्ट फिलहाल किसी के पास नहीं है। यही नहीं, जो उड़ानें अभी चंडीगढ़ से शिमला के लिए हो रही हैं, वे पांच से छह सीटर हैं। जानकारी के अनुसार 11 सीटर हेलिकाप्टर उड़ान योजना के तहत शामिल है। चंडीगढ़ से गत 28 फरवरी को उड़ान सेवा शुरू हुई है। पवनहंस चंडीगढ़ से शिमला के लिए सप्ताह में छह दिन उड़ान भर रहा है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 मई तक खराब मौसम की चेतावनी दी है। गत शुक्रवार से मौसम काफी खराब चल रहा है, जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री का उड़नखटोला भी रोहतांग से वापस लौट आया, सोमवार तक अगर मौसम साफ रहा तो ही सैलानी उड़ान-टू के तहत शुरू होने वाली उड़ान का लाभ ले सकेंगे।  उधर, प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर भुंतर का कहना है कि डीजीसीए टीम ने शिमला से भुंतर एयरपोर्ट का रूट सर्वेक्षण करने के बाद अब सोमवार से इसके शुरू होने की बात कही है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सोमवार को उड़ान शुरू होगी।