शिमला में भी…हाय गर्मी

शिमला –शिमला में सूरज देवता ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम खुलने के बाद खिल रही चटक धूप से पहाडों पर भी तपन बढ़ गई है। तापमान में उछाल आने के बाद शिमला में दिन के साथ रातों को भी प्रचंड़ गर्मी पड़ने लगी है। शिमला में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर तेज धूप खिली रही। धूप खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक का उछाल आया है। शिमला के तापमान में उछाल आने से शिमला में दिन के समय चटक गर्मी की मार झेलनी पड़ी। लोगों को गर्मी से बचने के लिए छांव तलाशते हुए देखा गया। जिला शिमला के साथ-साथ ऊपरी शिमला के क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रकोेप बढ गया है। मौसम विभााग की मानें तो जिला शिमला में आगामी दो मई तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।

किसानों-बागबानों के लिए राहत

मौसम साफ होने से किसानों-बागबानों ने राहत की सांस ली है। किसानों व बागबानों को अब ओलावृष्टि का खतरा टल गया है, जिससे किसान-बागबान चिंतामुक्त दिख रहे हैं।