शिल्ला में तेंदुए का आतंक, कुत्तों को बनाया शिकार

पांवटा साहिब। गिरिपार क्षेत्र मंे आजकल तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। हाल ही में क्षेत्र की शिल्ला पंचायत में तेंदुए ने खेतों में फसल की रखवाली के लिए रखे गए कुत्तों को शिकार बनाया है। किसानों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में दो तेंदुए घूमते देखे गए हैं। ये लालुग क्षेत्र में चार चार कुत्तों और एक पालतू पशु को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण पंचायत के लालुग इलाके के लोग सहमे हुए हैं। यही नहीं तेंदुओं के भय के कारण महिलाओं को पशुओं को घास लाने के लिए भी डर-डर कर जाना पड़ता है। लालुग निवासी सुनील कुमार, अमर सिंह, ज्ञान सिंह, बबलू चौहान आदि ने बताया कि कुछ दिन पहले इस इलाके में और घर के आसपास शाम को दो तेंदुए घूमते नजर आए हैं। उधर, इस बारे डीएफओ श्रेष्ठ आनंद ने बताया कि उनकी जानकारी में फिलहाल मामला नहीं है। फिर भी शिकायत आने पर उक्त इलाके में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा, ताकि लोगों को नुकसान न पहुंचे।