शीतलपुर सड़क को बना डाला पार्किंग

By: May 12th, 2019 12:05 am

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गए रोड पर खड़े ट्रक ,एसपी बद्दी को शिकायत सौंपकर लगाई गुहार

बद्दी – औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत शीतलपुर मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है। ग्रामीण लंबे समय से यूनियन और पुलिस के समक्ष गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन न तो यूनियन और न ही पुलिस मामले को लेकर गंभीर है। पुलिस को शिकायत जाने के बाद एक दो दिन शीतलपुर रोड पर ट्रकों की पार्किंग बंद हो जाती है लेकिन दोबारा फिर सिलसिला शुरू हो जाता है। ग्रामीणों ने एक बार फिर एसपी बद्दी को शिकायत देकर शीतलपुर रोड से ट्रकों को हटाने की गुहार लगाई है। एसपी बद्दी को दी शिकायत में प्रिंस कौशल, विशाल ठाकुर, चंदन ठाकुर, हितेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, अजय ठाकुर, केशव, रोहित, सुच्चा राम, प्रेम, बचनु, कृष्ण लाल, अजमेर, देवी राम, दीवान चंद, सुलेख चंद, गुलशन, भगत राम, कृष्ण कुमार, ध्यान सिंह, हाकम सिंह, कुलबंत सिंह, कानती देवी, भोली देवी, बचनी देवी, पिंकी देवी, राज रानी, रीता देवी, कमलेश, देवकी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बद्दी शीलतपुर रोड पर सड़क के दोनों किनारे ट्रक खड़े रहते हैं। सड़क के दोनों किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता तंग हो जाता है। जिसके चलते आए दिन इस मार्ग पर हादसे पेश आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से हमारी बच्चियां बद्दी स्कूल में पढ़ने के लिए गुजरती हैं। वहीं, महिलाओं को भी खेतों में काम के लिए इसी सड़क मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। अकसर ट्रक चालक व परिचालक बच्चियों व महिलाओं को टोटिंग करते हैं और उन्हें परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं चालक परिचालक महिलाओं और छात्राओं को देखकर फब्तियां कसने और उनके सामने गाली गलौच करने तक से भी गुरेज नहीं करते। शाम के समय तो सड़कों के किनारे की चालकों परिचालकों की महफिल सजनी शुरू हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत वह कई बार ट्रक यूनियन प्रबंधन के समक्ष गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई यूनियन का रवैया टस से मस नहीं। पहले भी ग्रामीण पुलिस के समक्ष शिकायतें दे चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। शीतलपुर रोड पर ट्रकों की पार्किंग हो हटाया जाएगा। यूनियन को भी इस बाबत निर्देश दिए जाएंगे कि शीतलपुर रोड पर ट्रकों को न खड़ा किया जाए। अगर फिर भी चालक परिचालक अवैध पार्किंग से बाज नहीं आते तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर कोई बच्चियों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App