शेयर बाजार काफूर हुआ एग्जिट पोल का उत्साह, सेंसेक्स में 382 अकों की गिरावट, निफ्टी भी 119 अंक टूटा

By: May 22nd, 2019 12:02 am
मुंबई -शेयर बाजार से एग्जिट पोल का उत्साह एक ही दिन में काफूर हो गया और सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को मिली बढ़त बाजार ने अगले दिन ही खो दी। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.87 अंक (0.97%) टूटकर 38,969.80 जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 119.15 अंक (1.01%) की गिरावट के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ। हालत यह रही कि सेंसेक्स के 30 में से महज 3 शेयर बढ़त के साथ जबकि शेष 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए। उधर, निफ्टी का हाल भी यही रहा। वहां 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि बाजार बंद होने तक शेष 43 शेयर के भाव गिर गए। मंगलवार को सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, उनमें टाटा मोटर्स (7.05%), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.42%), मारुति (3.25%), इंडसइंड बैंक (3.02%), भारती एयरटेल (2.66%) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (2.66%) जैसे शेयर शामिल रहे। टाटा मोटर्स ने निफ्टी में भी गिरावट की अगुवाई की और यह शेयर वहां 6.60% टूट गया। उसके बाद जी एंटरटेनमेंट 4.33%, बीपीसीएल 4.20%, अडानी पोर्ट्स 3.39% और इंडसइंड बैंक 3.38% तक कमजोर हो गए। दरअसल, टाटा मोटर्स ने सोमवार को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया जिसमें उसने अपने शुद्ध लाभ में 49% की गिरावट होने की जानकारी दी थी। बहरहाल, चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में चले गए। सबसे बड़ी गिरावट ऑटो सेक्टर में ही आई और निफ्टी ऑटो 2.52% टूटकर बंद हुआ। उसके बाद 2.32% की गिरावट के साथ निफ्टी मीडिया और 1.55% फिसलकर निफ्टी मेटल बंद हुआ। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App