शेयर बाजार में टूटा बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्स 248 अंक टूटा, निफ्टी 11,900 के नीचे बंद

By: May 29th, 2019 4:49 pm

मुंबई -शेयर बाजार में तीन सत्र से जारी बढ़त का सिलसिला बुधवार को थम गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स247.68 अंक (0.62%) की गिरावट के साथ 39,502.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.65 अंक (0.57%) टूटकर 11,861.10 अंक पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 22 शेयरों के भाव गिर गए जबकि महज 9 शेयरों में कारोबार तेजी के साथ बंद हुआ। उधर, निफ्टी के 50 में 35 शेयर टूट गए जबकि 14 शेयरों में उछाल आई। निफ्टी के शेष एक शेयर के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। सेंसेक्स के जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे उनमें एसबीआई (3.29%), टाटा स्टील (2.79%), आईसीआईसीआई बैंक (2.67%), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.63%), टाटा मोटर्स (2.46%), मारुति (2.33%), ओएनजीसी (2.03%), बजाज ऑटो (2%), वेदांता (1.95%) और भारती एयरटेल (1.92%) टॉप 10 में शामिल रहे। वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों मे सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें जेएसडब्ल्यू 4.44%, एसबीआई 3.29%, टाटा स्टील 2.86%, सिप्ला 2.80%, जी एंटरटेनमेंट 2.61%, आईसीआईसीआई बैंक 2.49%, मारुति 2.48%, वेदांता 2.33%, ओएनजीसी 2.22% और भारती एयरटेल 2.13% तक टूट गए। बुधवार को सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी आई, उनमें सन फार्मा 2.41%, टीसीएल 1.78%, एचसीएल टेक 1.17%, पावर ग्रिड 0.48%, हिंदुस्तान लीवर 0.27%, एमऐंडएम 0.25%, कोल इंडिया 0.12%, इन्फोसिस 0.10% और कोटक महिंद्रा बैंक 0.07% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी के मजबूती वाले शेयरों में इन्फ्राटेल (2.51%), सन फार्मा (2.25%), गेल (2.22%), टीसीएस (1.95%), एचसीएल टेक (1.28%), विप्रो (1.15%), ब्रिटैनिया (1.14%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.46%), टेक महिंद्रा (0.39%) और हिंदुस्तान लीवर (0.29%) निफ्टी के 10 सबसे दमदार शेयरों में शामिल रहे। बुधवार को बाजार में गिरावट का आलम यह रहा है कि निफ्टी आईटी के सिवा निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में बंद हुए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App