‘शेरशाह’ में दिखेंगे पालमपुर के युवा

पालमपुर—पालमपुर में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा पर बन रही फिल्म शेरशाह में पालमपुर के युवक-युवतियों  को फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाने  का मौका दिया गया ।  किरदारों में आकांक्षा बाली, मान्या खट्टर, आश्रिता सूद, सोनाली बाघला, श्वेता ठाकुर, संजीव बाघला, आदित्य सलूजा, वंश मेहरा, रोहिताश, सृजन बंटा, संचित शर्मा तथा राज कुमार कायस्था इत्यादि सम्मलित हुए। बता दें कि करण जौहर के निर्देशक तथा धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में बालीवुड के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की भूमिका निभा रहे है व  बालीवुड अभिनेत्री कियारा अडवाणी हीरोइन की भूमिका निभा रही है। लगभग 30 से 40 करोड रुपए के बजट से बन रही इस फिल्म में बालीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल है, जो जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर नजर आएंगी । फिल्म यूनिट के को-आर्डिनेटर रवि मराठा ने बताया कि पालमपुर से पहले उन्होंने चंडीगढ़ के कुछ मुख्य स्थानों पर भी फिल्म में आने वाले सीन फिल्माए थे और पालमपुर के बाद अब वह डेढ़ महीने तक लेह लदाख में शूटिंग कर फिल्म को पूरा करेंगे ।  चाय नगरी के नाम से मशहूर  पालमपुर जैसे मनमोहक स्थल को शेरशाह फिल्म की शूटिंग के लिए इसकी खूबसूरत वादियों और इसलिए चुना गया, क्योंकि कारगिल में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जन्मस्थली पालमपुर ही है, जहां उसके जीवन पर आधारित कई दृश्य फिल्माए गए।