शॉट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान

By: May 22nd, 2019 12:05 am

डैहर—डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में सोमवार आधी रात को श्याम लाल पुत्र नारायणु राम के घर में रखे फ्रिज में शॉक सर्किट से अचानक आग लग गई। आग के कारण कमरे के अंदर रखे टीवी, लकड़ी की अलमारी, बेड, कपड़े, किताबें और 74 हजार के करीब नकदी स्वाह हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कमरे में सो रहे भाई-बहन समय रहते आग लगने का पता चलने से कमरे से बाहर निकल आए, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे में सो रहे भाई-बहन के तकिए व कंबल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था कि समय रहते पता चलने पर दोनों कमरे से सकुशल बाहर निकल आए। आधी रात को गांव के बीचोबीच फायर ब्रिगेड़ न पहुंचने के कारण लगी भीषण आग पर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। घटना स्थल पर पहुंचे पटवारी हल्का कमलेश कुमार ने आगजनी की रिपोर्ट तैयार कर ली है। नायब तहसीलदार डैहर ने आगजनी के मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पीडि़त श्याम लाल के बयान के अनुसार आगजनी में उसकी 74 हजार के करीब नकदी, फ्रिज, टीवी, कपड़े, लकड़ी की अलमारी, किताबे व अन्य  सामान जलकर राख हो गया है। पीडि़त को फौरी राहत के रूप में पांच हज़ार रुपए दिए गए है। उन्होंने बताया नुकसान का आकलन करते हुए केस तैयार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App