शोघी के पेयजल टैंक में दो शव

By: May 26th, 2019 12:15 am

क्षेत्र में वारदात से दहशत, करंट माना जा रहा है मौत का कारण

शोघी —औद्योगिक क्षेत्र शोघी में पानी के टैंक में दो मजदूरों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गोयल चिकन फूड वर्ल्ड औद्योगिक क्षेत्र शोघी में यह घटना पेश आई है। जानकारी के तहत  गोयल फूड वर्ल्ड में गाजियाबाद निवासी रविन्द्र (32) व प्रवीण (26) अन्य मजदूरों की तरह काम करते थे। दोनों ही युवा हंसमुख थे। शनिवार को करीब दोपहर 12 बजे तक जब ये दोनों दिखाई नहीं दिए, तो उन्हें ढूंढने के लिए लड़कों को भेजा गया। इसी बीच फैक्टरी के समीप जब उन्हें पानी के टैंक में देखा तो दोनों के शव पानी में तैर रहे थे। इसकी सूचना तुरंत शोघी चेकपोस्ट के अधिकारियों को दी गई। उन्होंने दोनों को पानी से निकाल कर जांच के लिए सीएचसी शोघी भेजा। सीएचसी में डा. जेपी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर बालूगंज थाने से टीम मौके पर पहुची और उक्त घटना की जाचं शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि दोनों कामगारों की मौत कैसे हुई है। पुलिस ने मौके से दोनो शवों को कब्जे मे ले लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों को पता लग पाएगा। पुलिस के मुताबिक कर्मचारियों ने बताया कि दोनों कामगारों की मौत करंट लगने से हुई है। जब  वह प्लांट में काम कर रहे थे, तो इस दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई होगी। पुलिस इस मामलें में गहनता  से जांच कर रही है। इसकी पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने की है।  उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App