शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

By: May 31st, 2019 10:45 am

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद शोपियां जिले के ड्रैगगाड सुगन गांव में शुक्रवार तड़के संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने गांव से बाहर आने के रास्तों को बंद कर दिया है। सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App