संगड़ाह डिग्री कालेज में मैथ्स-कैमेस्ट्री और संगीत विषयों के प्रवक्ता नहीं

संगड़ाह—राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पड़े रसायन विज्ञान, गणित व संगीत गायन तथा वादन आदि विषयों के पदों को पिछले करीब दो साल से न भरे जाने से छात्रों व अभिभावकों में नाराजगी है। इन चारों विषयों के पद भरे जाने की मांग को लेकर पिछले एक साल में कई बार स्थानीय प्राचार्य, विभाग के उच्च अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेज चुके स्थानीय छात्र संगठनों के सदस्यों तथा पीटीए पदाधिकारियों ने उक्त पद न भरे जाने के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। छात्र परिषद पदाधिकारी रितिका, राजन, योगेश, रजत, राहुल तथा शिवम आदि ने कहा कि गत 19 नवंबर को मिनी सचिवालय भवन संगड़ाह के उदघाटन समारोह के दौरान इस बारे में  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उन्होंने स्वयं मांग पत्र सौंपा था। छात्र परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम से मांग किए जाने के दौरान गत नवंबर माह में यहां मंडी से कैमेस्ट्री के एक प्रवक्ता का तबादला हुआ था, मगर उक्त प्राध्यापक की विभाग द्वारा उसी दौरान कहीं और एडजेस्टमेंट की गई। इसके बाद 26 दिसंबर को नाहन महाविद्यालय से एक अन्य प्रवक्ता को प्रतिनियुक्त किया गया था, मगर उन्होंने आज तक ज्वाइन नहीं किया। रसायन विज्ञान के अलावा यहां गणित, संगीत गायन तथा संगीत वादन विषय के प्रवक्ताओं के पद भी दो साल से ज्यादा समय से खाली पड़े हैं। छात्रों ने चेताया कि जल्द उक्त चारों पद न भरे जाने की सूरत में जून माह में सत्र मंे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कालेज के प्राचार्य के अनुसार समय-समय पर विभाग को खाली पड़े पदों की रिपोर्ट भेजी जाती है। पिछले सत्र में कालेजमें हालांकि संगीत के दोनों प्राध्यापकों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी, मगर गणित व रसायन विज्ञान के पद अब तक खाली हैं।