संगड़ाह में दिन भर ठप रही बीएसएनएल संचार सेवा

By: May 12th, 2019 12:02 am

संगड़ाह। दूरभाष केंद्र संगड़ाह में शनिवार प्रातः नौ बजे से सायं खबर लिखे जाने तक भारत संचार निगम की सेवाएं ठप रहने के चलते क्षेत्र के सैकड़ों बीएसएनएल मोबाइल, ब्राडबैंड व लेंडलाइन उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। विगत एक माह से इलाके में जीओ की इंटरनेट स्पीड बहुत कम रहने तथा बीएसएनएल द्वारा मुफ्त सिम वितरित किए जाने के चलते हालांकि निगम के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है, मगर आए दिन नेटवर्क बंद रहना ग्राहकों के लिए सिरदर्दी बना हुआ है। कस्बे में मौजूद उपमंडल स्तर के सभी कार्यालयों तथा बैंकों द्वारा बीएसएनएल लीज लाइन अथवा इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल किए जाने तथा आए दिन उक्त सर्वर डाउन होने के चलते यहां सरकारी कामकाज ठप रहता है। सभी सरकारी कार्यालयों में बार-बार कनेक्टिविटी न होने से विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। भारत संचार निगम के टीटीए संगड़ाह अभिनव कुमार ने बताया कि नाहन-ददाहू रूट कट जाने तथा राजगढ़ ओएफसी रूट कनेक्ट न हो पाने के चलते सायं करीब साढ़े चार बजे तक संचार सेवा बाधित रही। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन शाखा की टीम को ओएफसी कटने की सूचना दी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App