संसद में उठाऊंगा भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलवाने का मुद्दा

By: May 27th, 2019 12:03 am

नवांशहर -लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माथा टेका और जीत का सर्टिफिकेट उनके चरणों में रखा। इस दौरान मान ने कहा कि संसद में भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलवाने का मुद्दा उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को सोशल एक्टिविस्ट ही समझा जाता रहा है। वे कोशिश करेंगे कि शहीदों को शहीद का दर्जा मिल सके। उन्होंने कहा कि बाकी प्रत्याशी जीत के बाद अपने प्रधान के पैरों में सर्टिफिकेट रखते हैं, लेकिन उनका प्रधान भगत सिंह है। इसलिए, उन्होंने प्रतिमा के चरणों में सर्टिफिकेट रखे। मान ने कहा कि जिन अंग्रेजों को निकालने के लिए शहीदों ने अपनी जान दीं, उन अंग्रेजों के देशों में जाने के लिए पंजाबी बेताब हैं। इसके लिए देश व प्रदेश की पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अकाली दल व कांग्रेसी आपस में मिले हुए हैं। इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी भगवंत मान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने संगरूर लोकसभा ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App