सड़क निकालने पर जेसीबी जब्त

शाहतलाई –फोरेस्ट एरिया में अवैध रूप से संपर्क सड़क निकालने पर फोरेस्ट विभाग रेंज कलोल ने जेसीबी को जब्त किया है। यह मामला पिछड़ा कोटधार क्षेत्र की पंचायत पपलाह के गाह-गड़याणा गांव का है। जहां पर रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर अवैध रूप से सड़क निकाली जा रही है। चुनाव आयोग को शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि बाद ेमें वन विभाग में 92 हजार रुपए जुर्माना वूसल करके मशीन को छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर धनी पंचायत के खरली के लिए संपर्क सड़क का भी फोरेस्ट विभाग के एरिया में अवैध रूप से कार्य चल रहा था। चुनाव आयोग को शिकायत मिलने पर शीघ्र ही इस सड़क का कार्य भी रोक दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में आचार संहिता लागू की गई है, परंतु सरेआम चुनाव अयोग के प्रतिबंध के बावजूद कोटधार में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। वहीं, फोरेस्ट विभाग के एरिया में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए संपर्क सड़कों का निर्माण हो रहा था, लेकिन चुनाव आयोग ने शिकायत पर दोनों ही मामलों में फोरेस्ट विभाग को मौके पर भेजकर कार्रवाई करके दोनों कार्य बंद करवा दिए हैं। कार्यकारी रेंज अधिकारी, कलोल जगमोहन ने खबर की पुष्टि की है।