सड़क पर आई फेसबुक की लड़ाई

By: May 26th, 2019 12:04 am

जवाली में नीरज भारती और भाजपाई भिड़े, पुलिस ने बीच-बचाव कर मुश्किल से शांत किए दोनों गुट

जवाली  —कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती व भाजपा कार्यकर्ता के बीच फेसबुक पर चल रही लड़ाई शनिवार को सड़क परआ गई। सुबह ही धर्मशाला से पुलिस कैहरियां चौक पर पहुंच गई तथा एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा, डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर सहित एसएचओ जवाली नीरज भारती भी कैहरियां में पहुंच गए।  नीरज भारती व भाजपा कार्यकर्ता के बीच फेसबुक पर काफी दिनों से बहसबाजी चल रही थी तथा इसी के बीच फेसबुक पर अश्लील भाषा का प्रयोग भी दोनों तरफ से होना शुरू हो गया।  भारती ने 25 मई को 12 बजे गैस एजेंसी के पास पहुंचने का वादा किया। वादे के मुताबिक वह करीबन 11ः45 बजे गैस एजेंसी कैहरियां के पास पहुंच गए। नीरज भारती ने कहा कि अगर मेरे किसी कार्यकर्ता को तंग किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा, डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर, एसएचओ जवाली नीरज राणा ने  नीरज भारती को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन नीरज भारती काफी देर तक बोलते रहे कि  गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। इतनी ही देर में भाजपा कार्यकर्ता अपने कुछ लोगों के साथ गैस एजेंसी के पास पहुंच गया तथा नीरज भारती व उसके समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू हो गई। अगर पुलिस बीच-बचाव नहीं करती तो कोई बड़ी घटना हो जाती। पुलिस ने काफा जद्दोजहद करके दोनों धड़ों को अलग-अलग करवा दिया। इसके उपरांत भी दोनों धड़े जोर शोर से नारेबाजी करते रहे तथा ललकारे लगाते रहे। दोनों धड़ों के इधर-उधर जाने उपरांत भी पुलिस कैहरियां चौक व गैस एजेंसी के पास डटी रही। बाद में एएसपी धर्मशाला राजेश कुमार भी जवाली में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है तथा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App