सत्य नारायण मंदिर रामपुर में 700 का जांचा स्वास्थ्य

By: May 26th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—रामपुर स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में शनिवार को चार दिवसीय निशुल्क नेत्र रोग शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ शहर के बुजूर्ग लोगों द्वारा किया गया। जिसमें राज कश्मीरी, बृज भूषण सूद, प्रेम चंद शर्मा, पन्ना लाल गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, सुभाष कपूर विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में शनिवार को सात सौ से ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच की गई और सौ लोगों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। इस शिविर के लिए रोटरी आई अस्पताल मरांडा पालमपुर से चौदह लोगों की टीम मरीजों की जांच पड़ताल के लिए पहुंची है, जिसमें तीन चिकित्सक भी शामिल हैं। चिकित्सकों की टीम में डा. रोहित शर्मा, डा. आशिष गुप्ता और डॉ सिद्धार्थ शामिल हैं। शिविर में पचास वर्ष से अधिक लोगों व गरीब और असहाय लोगों के मोतिया बिंद के आपरेशनों को प्राथमिकता देना न्यास का मुय उद्देश्य रहता है। न्यास के सदस्य विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते आठ वर्षों से रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में न्यास की और से हर वर्ष शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नेत्र रोग के मरीजों के लिए न्यास की ओर से निःशुल्क लगाया जा रहा है। न्यास की ओर से मरीजों के आपरेशन से लेकर ठहरने और पाने पीने के अलावा अन्य इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन सुबह नौ बजे से मरीजों की जांच पड़ताल शुरू की गई है। इनमें से विभिन्न नेत्र से संबंधित रोगों से ग्रस्त लोगों का चयन शनिवार को कर दिया जाएगा और रविवार को मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। सोमवार को मरीजों की पुन जांच पड़ताल की जाएगी और मंगलवार को दवाएं, चश्में और अन्य जरूरी परामर्श देकर मरीजों को घरों की ओर रवाना किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App