समय पर जाग जाएं जयराम कहीं गेम न हो जाए ओवर

By: May 10th, 2019 12:04 am

पांवटा साहिब –प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेताया कि वह समय पर जाग जाएं वरना ऐसा न हो कि जब तक वो जागें तब तक गेम खत्म न हो जाए। वह पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान देश की रीढ़ होती है और यदि सरकार उनका ही ध्यान नहीं रखेगी तो वो ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी। पांवटा साहिब में आगजनी व प्राकृतिक आपदा से गेहूं की फसल पर पड़ी मार का मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा जैसा देने पर उन्होंने कहा कि किसानों का भला तो तब होगा जब प्रदेश मंे सरकार बदलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसानों की यह समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब मंे जिस प्रकार उद्योग प्रदेश के लिए जरूरी है उसी प्रकार किसानों का भी सरकार को ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों का भला कभी नहीं सोचा। तभी किसान आए दिन परेशान होकर मौत को गले लगा रहा है। इससे पूर्व पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है।  2014 में भाजपा ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया और अब वादे छोड़कर भाजपा शहीद सैनिकों पर राजनीति कर रही है। इस मौके पर गंगूराम मुसाफिर, अजय सोलंकी, प्रभारी इंद्रजीत सिंह, कुंजना सिंह, किरनेश जंग, अश्वनी शर्मा, संदीप बत्रा, नसीमा बेगम, समीर शर्मा, सुरजीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, जगदीश गर्ग, निशीकांत मेहता, विजेता चौहान, शमशेर अली, एनपीएस सहोता, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, अवनीत लांबा आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App