समय पर हल होंगे शिक्षकों के लंबित मामले

घुमारवीं—राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिलासपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) सुदर्शन कुमार से मुलाकात की। शिक्षा उपनिदेशक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी तथा संघ के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों के लंबित मामलों को समय पर पूरा करने का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपप्रधान जोगिंद्र शर्मा, महासचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, महालेखाकार बलवीर सिंह, मुख्य सलाहकार अमरनाथ शर्मा, सचिव नरेश शर्मा, महालेखाकार बलबीर सिंह के अलावा सदर खंड के प्रधान बसंत ठाकुर, महासचिव राजू राम, कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा,घुमारवीं प्रथम के प्रधान होशियार सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान खूब सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, शिक्षा खंड झंडूता के प्रधान कश्मीर सिंह, राजकुमार, राजकुमार, सुरजीत कुमार, स्वारघाट के प्रधान अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुखदेव, महासचिव राजीव चंदेल, प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव बांके बिहारी तथा पूर्व जिला प्रधान राकेश पटियाल सहित अन्य शामिल थे।  इस दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ  उपनिदेशक निरीक्षण कक्ष कश्मीर सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुशील कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।