समर फेस्टिवल को लेकर जारी होगा कैलेंडर

शिमला—शिमला में 3 जून से होने वाले समर फेस्टवल को लेकर जिला प्रशासन जल्द कैलेंडर जारी करेगा। कैलेंडर के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों को पांच दिन तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को देंगे। अहम यह है कि यह कलेंडर ऑनलाइन भी जिला प्रशासन डालने का प्लान बना रहा है, ताकी सभी लोग घर बैठकर एकदम इन कार्यक्रमों को जान पाएं। बताया जा रहा है कि इस बार के समर फेस्टिवल में बाहरी राज्यों के अलावा विदेशों से भी कई तोपें पहुंचेगी। शिमला के रिज मैदान से लेकर कालीबाड़ी तक विदेशों से आने वाला सांस्कृतिक अपनी प्रतिभा का जलवा शिमला के लोग व पर्यटकों को दिखाएंगे। खास बात यह है कि समर फेस्टिवल में दर्शकों के लिए पहली बार जिला प्रशासन की ओर से एक नया प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन समर फेस्टिवल में पहली बार कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में कवि सम्मेलन और मुफ्त में पहाड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जिसमें दर्शकों व पर्यटकों को हिमाचल की झलक हिमाचल की संस्कृति बोली और कल्चर एक साथ देखने को मिलेंगी। समर फेस्टिवल के दौरान हिमाचली कलाकारों की ओर से विभिन्न हिमाचली भाषाओं जैसे मंडलायली, कांगड़ी, हमीरपूरी, रोहडू, ठियोग, चंबा बोलियों में बनीं फिल्में भी पर्दे पर दिखाई जाएंगी। समर फेस्टिवल में राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी। भाषा, कला और संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न राज्यों की एसोसिएशन से बात भेी की जा रही है। फेस्टिवल के दौरान रिज, स्केटिंग रिंक, दौलत सिंह पार्क टका बैंच, इंदिरा गांधी खेल परिसर जैसे स्थानों पर बाहरी राज्यों के कलाकारों की ओर से करतब दिखाने का कार्यक्रम भी होगा। डीसी शिमला राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला के आंगनवाड़ी वर्कर इस बार नाटी के माध्यम से प्रस्तुति देंगी।  वहीं सैलानियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि  समर फेस्टिवल के सभी कार्यक्रमों को लेकर एक कैलेंडर बनाया जाएगा, इस कैलेंडर को ऑनलाइन डाला जाएगा।