सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 50 फीसदी से कम

बारहवीं कक्षा का जिलाभर में ओवरआल 71 फीसदी, तीन स्कूलों का 100 फीसदी रहा परिणाम

हमीरपुर -हमीरपुर के एक दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 50 फीसदी से कम रहा है, हालांकि किसी भी स्कूल का 40 फीसदी से कम रिजल्ट नहीं है। जिला भर का ओवरआल रिजल्ट 71 फीसदी रहा है, जो कि बीते वर्ष के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। बता दें कि हमीरपुर के तीन स्कूलों का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है, जबकि छह स्कूलों का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक है। 21 स्कूलों का रिजल्ट इस बार 80 फीसदी से अधिक रहा है। जिला भर के करीब 14 स्कूलों का रिजल्ट ही इस बार 50 फीसदी से कम रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग के पास रिजल्ट की जो रिपोर्ट स्कूल मुखियाओं ने भेजी है वह बिना गजट के ही भेजी है, क्यांेकि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी तक स्कूलों के रिजल्ट का गजट नहीं भेजा है। ऐसे में अधिकतर स्कूल मुखियाओं ने अंदाजे से ही रिजल्ट बनाया है। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में इस बार बीते वर्ष के मुकाबले बेहतर रिजल्ट आए हैं, जो कि एक सुखद पहलू है। हालांकि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 100 फीसदी सीसीटीवी कैमरे में आयोजित की गई थी। हतर रिजल्ट का मुख्य कारण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पूरा स्टाफ भी एक कारण है। क्योंकि हमीरपुर जिला में सीनियर स ेकेंडरी स्कूलों में एक भी पद टीचर का रिक्त नहीं चल रहा है। छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर छात्रों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली।