सर्वहितकारी के नतीजे शत-प्रतिशत

By: May 8th, 2019 12:02 am

दसवीं सीबीएसई के रिजल्ट में छाए तलवाड़ा के होनहार अभिनव रहे प्रथम

तलवाड़ा -सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा के विद्यार्थियों ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड के घोषित परिणामों में एक बार फिर परचम लहराया। प्रिंसीपल देशराज शर्मा ने स्कूल के शतप्रतिशत परिणाम का श्रेय अध्यापकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की मेहनत से ही यह संभव हुआ है। सेकेंडरी विभाग प्रमुख अरविंद कुमार के दसवीं के परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि अभिनव ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अंकुश ने 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा सुनाली ने 93.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि सुमित तोमर ने 93.6 प्रतिशत, रूचि ने 92.4 प्रतिशत, नवी चौधरी ने 92 प्रतिशत, प्रिंस ठाकुर ने 91.6 प्रतिशत, आकांक्षा ने 90.8 प्रतिशत तथा पलक पठानिया व विवेक शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। गौरतलव है कि अभिनव ने साइंस विषय में 100 तथा अरुणिमा ने अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए  हैं। इसके अलावा 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। विषय अनुसार अंग्रेजी में 27, हिंदी में 35, पंजाबी में 37, गणित में सात, साइंस में आठ, सोशल साइंस में 18 विद्यार्थियों ने 90 से ऊपर अंक अर्जित किए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App