सलापड़ में आईपीएच विभाग का छापा

By: May 11th, 2019 12:02 am

 पेयजल लाइनों पर टुल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़े पानी की हेरा-फेरी करते चार उपभोक्ता

डैहर –प्रचंड गर्मियों ने साथ बेश कीमति पेयजल की व्यर्थतता करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए आईपीएच विभाग सुंदरनगर के एसडीओ रजत शर्मा की अगवाई में अन्य कर्मचारियों ने क्षेत्र के सलापड़  गांव में औचक निरीक्षण हेतु टीम द्वारा दबिश दी। औचक निरीक्षण के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने चार उपभक्ताओं को पेयजल नलों में टुल्लू पंप लगाकर पेयजल व्यवस्था से छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पेयजल लाइनों में टुल्लू पंप के प्रयोग करने वाले चार उपभोक्ताओं पर एसडीओ रजत शर्मा ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए उनके नलों का प्लग कनेक्शन कट कर दिया गया। गौरतलब है कि सलापड़, डैहर, बरोटी समेत अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से पेयजल लाइनों से छेड़छाड़ करते हुए धड़ल्ले से कई उपभक्ताओं द्वारा टुल्लू पंप का प्रयोग किया जा रहा था, जिससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था असंतुलित हो गई थी, जिसकी शिकायतें लगातार विभाग के पास आ रही थीं। वहीं विभाग द्वारा गत दिनों प्रदेश के अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के माध्यम से उपभोक्ताओं से पेयजल की व्यर्थता रोकने, पेयजल लाइनों से छेड़छाड़ न करने व टुल्लू पंप का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन पूर्व सूचना के काटे जाने की चेतावनी दी गई थी। शुक्रवार को इसी मुहिम के तहत आईपीएच विभाग सुंदरनगर के एसडीओ रजत शर्मा द्वारा सलापड़ क्षेत्र से शुरुवात करते हुए औचक निरीक्षण करते हुए चार नलों में  टुल्लू पंप लगे हुए पाए गए। एसडीओ रजत शर्मा ने चारों उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए उनके कनेक्शन प्लग कर दिए गए। आईपीएच विभाग की इस बड़ी और कड़ी कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी आईपीएच विभाग अन्य क्षेत्रों में   इसी प्रकार का औचक निरीक्षण कर छापामारी अभियान जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App