सलूणी की गंदी नालियां होंगी चकाचक

By: May 1st, 2019 12:05 am

सलूणी—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में मुख्यालय में लड़खड़ाई सफाई व्यवस्था व गंदगी अटी नालियों को लेकर प्रकाशित समाचार के बाद उपमंडलीय प्रशासन हरकत में आ गया है। लोक निर्माण विभाग ने उपमंडल मुख्यालय की गंदगी से अटी नालियों की जेसीबी मशीन के सहयोग से सफाई का काम छेड़ दिया है। कस्बावासियों ने जनहित की मांग को उठाक हल करवाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि उपमंडल मुख्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था चरमराने और नालियों के गंदगी से अटी होने के चलते दुर्गंध का आलम बनकर रह गया था। नालियों की निकासी व्यवस्था न होने से गंदे पानी के सड़कों पर बहने से लोगों को पेश आ रही मुश्किलों को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ ने सोमवार के अंक में सलूणी में गदंगी से भरी पड़ी नालियां शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस मामले को उपमंडलीय प्रशासन के ध्यान में लाया था। ‘दिव्य हिमाचल’ में समाचार प्रकाशित होने के अगले ही दिन उपमंडलीय प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को नालियों की साफ-सफाई करने के आदेश दे दिए थे। लोक निर्माण विभाग के अमले ने जेसीबी मशीन के सहयोग से नालियों से गदंगी हटाकर निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर काम आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही नालियों के इर्द- गिर्द झाडि़यों को भी उखाड़ जा रहा है। उपमंडलीय प्रशासन की इस कवायद से राहगीरों के अलावा कस्बे के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App